ग्यानी तें ग्यानी मिलें,
करें ज्ञान की बात।
गधा से गधा मिलें,
मारें लातई-लात।
============================================
कहावत है की जब ज्ञानी व्यक्ति(बुद्धिमान) किसी दूसरे ज्ञानी व्यक्ति से मिलता है तो वे आपस में ज्ञान की बातें, भली बातें करते हैं और जब दो मूरख आपस में मिलते हैं तो उनमें विवाद होने के और कुछ नहीं होता है.
Comments