Skip to main content

ओछे की प्रीत, बालू की भीत

ओछे की प्रीत,

बालू की भीत


-----------------
ओछे - गिरा हुआ
भीत - दीवार

------------------
भावार्थ - इसका अर्थ इस रूप में लगाया जा सकता है कि जैसे बालू की दीवार मजबूत नहीं होती, कभी भी गिर सकती है उसी तरह किसी भी रूप से गिरे हुए व्यक्ति की दोस्ती भी अधिक दिनों तक नहीं चलती है
व्यक्ति चरित्र, जुबान, विश्वास आदि किसी से भी गिरा हुआ हो सकता है

Comments

ऒछे का मतलब वेबकुफ़ होता है बाकी आप की कहावत बहुत सुंदर है धन्यवाद
ऒछे के कई मतलब होते है, जेसे फ़ुकरा, जो अपनी ऒकातसे बढ कर बात करे,
राज जी आप हमसे समझदार हैं, हो सकता है कि ओछे का अर्थ बेवकूफ (भी) होता हो. वैसे आप देखिये कहते हैं कि आजकल कितनी ओछी राजनीति होने लगी है. यहाँ ओछी को बेवकूफ कहेंगे?
इसी तरह कह देते हैं कि ओछी हरकतें न किया करो, ओछेपन की हद कर दी, ओछी बात कर दी आदि-आदि. यहाँ भी ओछे को शायद बेवकूफ नहीं कहेंगे?
वैसे टिप्पणी करने के लिए आभार
यह अच्‍छी और ज्ञानवर्द्धक कहावत है। हमारे बीकानेर में भी कही जाती है बस तर्ज बीकानेरी रहती है।

यानि ओछे री प्रीत
अर बाळू री भीत
imnindian said…
asal me aaj ke jamane me hum achcho ko achcho kahane ki himmat hi kho chuke hai..yahi modern jamana ya democracy hai ya kahe bhavanao ko chot nahi pahuchana.
par jo bhi ho aap ki kahawat ek badi vyavahrik shikh deti hai.
namaskar
imnindian said…
achcho ko kripaya ocha pade.. aap
AKASH THE GREAT said…
EKDAM SAHI HAI AUR SUCH HAI OCHCHE DOST TO OCHCHE HAI YA YE SAMJHO KI TALMAIL KAB TAK BITHAOGE
Infomedia said…
Ohh bhai 2009 me aap logo k paas internet bbi tha.. mere paas to phone bhi nhi tha😄
amit said…
Aakhir Kyon ओछे की प्रीत, बालू की भीत
Pauranik Kathayen thank for articals

Popular posts from this blog

चैत चना, वैशाख बेल - एक भोजपुरी कहावत

चइते चना, बइसाखे बेल, जेठे सयन असाढ़े खेल  सावन हर्रे, भादो तीत, कुवार मास गुड़ खाओ नीत  कातिक मुरई, अगहन तेल, पूस कर दूध से मेल  माघ मास घिव खिंच्चड़ खा, फागुन में उठि प्रात नहा ये बारे के सेवन करे, रोग दोस सब तन से डरे। यह संभवतया भोजपुरी कहावत है। इसका अर्थ अभी पूरा मालूम नहीं है। फिर भी आंचलिक स्‍वर होने के कारण गिरिजेश भोजपुरिया की फेसबुक वॉल से उठाकर यहां लाया हूं। 

एक कहावत

न नौ मन तेल होगा , न राधा नाचेगी । ये कहावत की बात पुरी तरह से याद नही आ रही है, पर हल्का- हल्का धुंधला सा याद है कि ऐसी कोई शर्त राधा के नाचने के लिए रख्खी गई थी जिसे राधा पुरी नही कर सकती थी नौ मन तेल जोगड़ने के संदर्भ में । राधा की माली हालत शायद ठीक नही थी, ऐसा कुछ था। मूल बात यह थी कि राधा के सामने ऐसी शर्त रख्खइ गई थी जो उसके सामर्थ्य से बाहर की बात थी जिसे वो पूरा नही करपाती। न वो शर्त पूरा कर पाती ,न वो नाच पाती।

जाट, जमाई भाणजा रेबारी सोनार:::

जाट जमाई भाणजा रेबारी सोनार कदैई ना होसी आपरा कर देखो उपकार जाट : यहां प्रयोग तो जाति विशेष के लिए हुआ है लेकिन मैं किसी जाति पर टिप्‍पणी नहीं करना चाह रहा। उम्‍मीद करता हूं कि इसे सहज भाव से लिया जाएगा। जमाई: दामाद भाणजा: भानजा रेबारी सोनार: सुनारों की एक विशेष जाति इसका अर्थ यूं है कि जाट जमाई भानजे और सुनार के साथ कितना ही उपकार क्‍यों न कर लिया जाए वे कभी अपने नहीं हो सकते। जाट के बारे में कहा जाता है कि वह किए गए उपकार पर पानी फेर देता है, जमाई कभी संतुष्‍ट नहीं होता, भाणजा प्‍यार लूटकर ले जाता है लेकिन कभी मुड़कर मामा को नहीं संभालता और सुनार समय आने पर सोने का काटा काटने से नहीं चूकता। यह कहावत भी मेरे एक मामा ने ही सुनाई। कई बार

चन्द पंजाबी कहावतें

1. जून फिट्ट् के बाँदर ते मनुख फिट्ट के जाँजी (आदमी अपनी जून खोकर बन्दर का जन्म लेता है, मनुष्य बिगड कर बाराती बन जाता है. बारातियों को तीन दिन जो मस्ती चढती है, इस कहावत में उस पर बडी चुटीली मार है.) 2. सुत्ते पुत्तर दा मुँह चुम्मिया न माँ दे सिर हसा न न प्यौ से सिर हसान (सोते बच्चे के चूमने या प्यार-पुचकार प्रकट करने से न माँ पर अहसान न बाप पर) 3. घर पतली बाहर संगनी ते मेलो मेरा नाम (घर वालों को पतली छाछ और बाहर वालों को गाढी देकर अपने को बडी मेल-जोल वाली समझती है) 4. उज्जडियां भरजाईयाँ वली जिनां दे जेठ (जिनके जेठ रखवाले हों, वे भौजाईयाँ (भाभियाँ) उजडी जानिए)

नंगा और नहाना

एक कहावत : नंगा नहायेगा क्या और निचोडेगा क्या ? यानि जो व्यक्ति नंगा हो वो अगर नहाने बैठेगा तो क्या कपड़ा उतारेगा और क्या कपड़ा धोएगा और क्या कपड़ा निचोडेगा। मतलब " मरे हुए आदमी को मार कर कुछ नही मिलता" । होली की शुभ कामनाये सभी को। माधवी