रूप रूड़ो गुण बाइड़ो रूईड़े रो फूल रूड़ो : सुन्दर बाइड़ो: कड़वा या असुंदर रूइड़ो : जंगल जंगल में खिलने वाला फूल सुंदर तो होता है लेकिन उसमें खुशबू या अन्य कोई गुण नहीं होता। इसके लिए उदाहरण ले सकते हैं कि बिना पढ़ा लिखा सुंदर आदमी, बिना एटीट्यूड की खूबसूरत महिला, यानि सहयोगी गुण के बिना किसी एक गुण का विकसित होना। ऐसे नितांत गुण का कोई उपयोग नहीं होता। (यह कहावत मेरी नानी ने मुझे बताई है।)