काठ की हंडी बार बार नहीं चढ़ती . इसका मतलब है कि किसी भी व्यक्ति को बार - बार मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है सिर्फ एक बार बनाया जा सकता है . जैसे  काठ की हांडी चुलेह पर सिर्फ एक बार चढ़ती  है बार - बार नहीं वैसे ही किसी को एक बार मूर्ख बनाया जा सकता है. .
याद है नानी-दादी की कहावतें