Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2010
ऊधौ का देना ना माधौ का लेना ! तात्पर्य - किसी का कर्ज ना होना ! सम्बन्ध- नौ नगद ना तेरह  उधार !
पाल पाल तोरे जी खां काल ! तात्पर्य - सांप कभी भी आश्रय दाता को मार सकता है इसलिए उसे नहीं पालना चाहिए ! 
काग घोंसला मारिये , मसि भींजत परिहार ! जाट जरुरी मारिये , घुट्नन चलत खंगार ! ! तात्पर्य - काग (कौआ) परिहार, जाट और खंगार ये चार चतुर चालक शत्रु होते हैं अगर इनसे बैर है तो कौए को घोसले में ही , परिहार को मूंछ निकलने से पहले , जाट को जब भी मौका मिले और खंगार को जब वह बच्चा हो तब ही मार देना चाहिए  बर्ना देर हो जाएगी !  
कहे कबीर जमाना छानियाँ , भक्त ना देखे सुनार बानियाँ ! तात्पर्य - सुनार बानियाँ लोग कभी भक्त नहीं होते !